जैसलमेर-पूरे विश्व मे फैले कोरोनो वायरस की महामारी के चलते इसकी राहत के लिए भामाशाह आगे आ रहे है जिसके चलते पीपा क्षत्रिय( दर्जी) समाज के लोगो ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को 5100 मास्क भेंट किए। पार्षद लीलाधर दैया ने बताया कि आज सन्त शिरोमणि पीपाजी की जयंती पर पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज द्वारा जिला कलेक्टर नमित मेहता,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व शहर कोतवाल किशनसिंह चारण को कोरोना वायरस से बचाव के लिए 5100 मास्क भेंट किए गए।
इस अवसर पर दर्जी समाज के अध्यक्ष नरसिंह दास गोयल,पार्षद लीलाधर दैया, तरुण दैया,कमल गोयल व रानू गोयल उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर नमित मेहता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने समाज की पहल की सराहना की।