जोधपुर,। श्री पीपा क्षत्रिय युवक-युवती परिचय समिति का 10 वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 अक्टूबर, रविवार को मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर स्थित बगेची में आयोजित किया जाएगा। सुबह 12.15 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया जाएगा। सबसे पहले सरस्वती वंदना होगी।उसके बाद मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। सह-संयोजक द्वारा स्वागत उद्बोधन उसके बाद उपस्थिति युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन शुरू होगा। जो दोपहर 4 बजे तक चलेगा । परिचय सम्मेलन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया है।
सह-संयोजक मुकेश कच्छवाहा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पार्षद एवं मुख्य सचेतक नगर निगम जोधपुर दक्षिण भीमराज राखेचा होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी आशाराम सोलंकी करेंगे जबकि समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट, जोधपुर के अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, नरेन्द्र बी. चौहान, अध्यक्ष श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया, जोधपुर, राधेश्याम गोयल (एडवोकेट), देवेन्द्र प्रसाद डाबी, जुगलकिशोर राखेवा (नोखा) टी.सी. चौहान, श्रीमती ललिता कच्छवाह, विवेक चौहान उपस्थित रहेंगे।
कच्छवाहा ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में पीपा क्षत्रिय समाज के 215 युवक-युवतियों का अब तक पंजीयन हो चुका है। करीब 150 जनोंका मौके पर पंजीयन होगा । मंच आकर अपना परिचय देने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा ।
मुकेश कच्छवाह ने बताया यह परिचय सम्मेलन में जोधपुर बिलाड़ा, पीपाड़ जैतारण, मेड़ता, फलोदी, शेरगढ़, ओसियां, पाली, सोजत, नागौर, मेड़तासिटी, उदयपुर, नोखा, बीकानेर, सुजानगढ़ चूरू, जैसलमेर, अजमेर के अलावा अन्य राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश महाराष्ट्र, हैदराबाद, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, इन्दौर, रतलाम, बड़ौदा, अहमदाबाद आदि जगहों से समाज बन्धु इस कार्यक्रम में भाग लेगें।