बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।श्री पीपा क्षत्रिय समाज के सहयोग से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 2 द्वारा शीतला गेट के अंदर स्थित पीपा क्षत्रिय भवन में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का गुरुवार को आयोजन हुआ।
समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष हनुमान सोलंकी ने पीपा महाराज तथा सीता सहचरी के पूजन तथा पुष्पांजलि से किया। उन्होंने बताया कि शिविर में। 280 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र नंबर 2 की सुमित्रा रावत, कमलेश मारू, त्रिलोकचंद पंवार, वाशिद खान तथा बुलादेवी ने टीकाकरण कार्य सम्पन्न किया।
इस अवसर पर समाज के हनुमान दैया, कन्हैयालाल टाक, गिरधारी लाल दैया, श्यामलाल चौहान, मुरलीधर दैया, सुरेश सोलंकी, प्रो. विशाल सोलंकी, सूर्यप्रकाश सोलंकी, करणीदान दैया, नरसिंह टाक तथा गोविंद सोलंकी का विशेष सहयोग रहा।