बीकानेर।15 अगस्तके पावन पर्व पर स्थानीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन, श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला, शीतला गेट के अंदर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकुमार कच्छावा (सचिव, श्री पीपा क्षत्रिय समाज सामूहिक विवाह समिति ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल श्री मनोज चांवरिया व श्री हरि ओम थे ।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने श्री पीपा जी महाराज के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की ।
इस बार वैश्विक महामारी COVID 19 के कारण यह ध्वजारोहण समारोह भव्य रूप में न करके सरकारी गाइड लाइन और सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुवे किया गया ।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अतिथियों ने ठीक सुबह 8:30 ध्वजारोहण किया गया जैसे ही ध्वजारोहण हुआ वहाँ उपस्थित सभी बंधुओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर भारत माता के जयकारे लगाए । उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे श्री मनोज व हरि ओम कहा कि इस सम्मान के लिये हम आप सभी श्री पीपा क्षत्रिय समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते है और इस तरह के राष्ट्रीय पर्व हमे मिलजलुकर निरंतर उत्साह के साथ मनाना चाहिए और इसके अलावा मंच को संबोधित करते हुवे राज कुमार कच्छावा, भीमराज टाक, राजेन्द्र बडगुजर , बाबू लाल सोलंकी, प्रेम दैया, जय प्रकाश चौहान, रामदेव दैया व कैलाश भार्गव ने भी इस राष्ट्रीय पर्व को मिलजुलकर सामाजिक एकता के साथ निरन्तर मनाना चाहिये जैसी अपनी बात रखी ।

इस अवसर पर रामदेव दैया, भीमसेन टाक, राजेन्द्र बडगुजर, जय प्रकाश चौहान, बाबू लाल सोलंकी, मुकेश दैया, पी सी सोलंकी , मुरली दैया, मनोज सोलंकी, संजय चौहान, नवदीप टाक, कैलाश जी भार्गव, लाला महाराज, लोकेश सोलंकी,मेघराज सोलंकी,कुशाल टाक,रौनक कछावा ,कमल सोलंकी व राहुल सोलंकी आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत मे टीम युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामदेव दैया वहाँ पधारे सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।

मंच का सफल संचालन श्री मुकेश दैया ने किया ।