.बीकानेर/ श्री पीपा क्षत्रिय विवाह सामूहिक विवाह समिति का पांचवा सामूहिक विवाह समारोह 8 नवंबर को सुबह ज्ञान विधि महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा! अध्यक्ष भंवरलाल बडगूजर ने बताया गुरुवार को समिति की ओर से गणेश पूजन के साथ भूमि पूजन किया गया तथा रसोई बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है! बता दे इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे ! जिसकी तैयारियों के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है!

बीकानेर के अलावा बाहर से आने वाली ब रातों के लिए आज रात से ही व्यवस्था कर दी गई है! शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे नोखा रोड श्री पीपा जी मंदिर से बारात प्रस्थान कर शिववैली स्थित महाविद्यालय प्रांगण बारात पहुंचेगी! समारोह में भाग लेने के लिए देशभर से सजातीय बंधु पहुंच रहे हैं! तुलसी विवाह के यजमान शिवदयाल सिंह तवर बीकानेर होंगे! विवाह स्थल पर ओमप्रकाश बडगूजर राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा, रामराज टाक उपाध्यक्ष राजकुमार कच्छावा सचिव लक्ष्मण सोलंकी नारायण तवर पत्रकार ओम दैया सहित गणमान्य व्यक्ति समारोह को अंतिम रूप देने में जुटे हैं!

उधर विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति का भी विवाह समारोह कल शाम को श्री रामसर रोड पर स्थित धरणीधर हेरिटेज मैं आयोजित होगा! समिति मंत्री शिव प्रकाश डोयल ने बताया इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे ! आज शाम को विवाह स्थल पर सुंदर पाठ का आयोजन होगा! बतौर अतिथि के रूप में रामप्रताप आसदेव, श्याम नागल, होंगे जबकि तुलसी विवाह के यजमान नागल होंगे