बीकानेर, । आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान एवं चिकित्सा केन्द्र के पास श्री कृृष्ण सेवा संस्थान व मैढ़ क्षत्रिय नवयुवक स्वर्णकार समिति की ओर से संचालित रैन बसेरे में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चल रहा है। कथा स्थल पर शुक्रवार नव वर्ष के प्रथम दिन सबके स्वास्थ्य की मंगल कामना की गई।
श्री कृृष्ण सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन हाई टी लगाकर डोसा, पाव भाजी व गोलगप्पे आदि से कैंसर मरीजों का सत्कार व सम्मान किया गया। हाइटी की व्यवस्था स्वर्गीय मूलचंद लावट परिवार के सदस्यों ने नर सेवा नारायण सेवा की भावना से की।

पंडित विमल किशोर व्यास लालाणी व उनके सहयोगी पंडित महेश कुमार ओझा नानकाणी ने भागवत का संस्कृृत में मूल पाठ किया। पंडित विमल किशोर व्यास ने कथा का वाचन विवेचन करते हुए कहा कि भागवत भगवत प्रेम बढ़ाती है तथा रोग,शोक, पाप, चिंता व कष्ट को दूर करती है। उन्होंने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन करते हुए कहा कि परमात्मा को किसी नाम व रूप् में स्मरण करने व उनका जाप करने से वे पापों को दूर करते हैं।