बीकानेर। कोविड महामारी के निरंतर बढ़ते प्रभाव और पीबीएम अस्पताल में कोविद पीडि़त मरीजो के साथ निरंतर अनदेखी, चिकित्सको की लापरवाही,बढ़ते मौत के प्रकरण, सफाई व्यवस्था में लापरवाही, आदि विषयों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी का शिष्ठ मंडल जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम से मिला और पूरे अस्पताल में अव्यवस्थाओ की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए निरंतर लापरवाही को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुक्ताप्रसाद निवासी की कॅरोना पीडि़त की बाथरूम में फिसिल कर गिरना,बच्ची द्वारा सहायता मांगने पर भी मदद नही करना, और मौत हो जाना अस्पताल प्रसाशन की एक बड़ी लापरवाही है, यह चिकित्सको और सपोर्ट स्टाफ द्वारा संवेदनहीनता है का प्रकरण है। मरीजो को समय पर नाश्ता,भोजन इत्यादि नही मिलना,स्टाफ द्वारा मरीजो के प्रति बढ़ते दुर्व्यवहार जैसे विषय बढ़ रहे है जो बेहद चिंताजनक और गंभीर है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि कोविद पीडि़त मरीज नर्सिंग कर्मियों के भरोसे छोड़ें हुए है जो ठीक नही है। इसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज की बनती है। शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि कोविड वार्ड, की साफ सफाई, शौचलय की सफाई नही होना भी लापरवाही की श्रेणी में आता है।
जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए है। लापरवाही में शामिल दोषियों को बख्शा नही जाएगा। जिला प्रसाशन व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगा है। भाजपा नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि दो दिन के अंदर अगर अस्पताल ने व्यवस्थाओं में सुधार नही किया तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र है।

You missed