बीकानेर।बीकानेर जिले में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है गर्मी व नहर बंदी दो प्रमुख कारणों से लोगों को पानी की काफी परेशानी उठानी पड़ रही है पानी की कमी की आमजन टैंकर मंगवा कर पूरी कर रहे हैं बढ़ती समस्या को लेकर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल “फन्ना बाबू ” के नेतृत्व में संभाग के सबसे हॉस्पिटल पीबीएम मे
पानी की कमी को देखते हुए दो दिन से लगातार
झूमर सा सोनी ,महावीर सिंह चारण ने लगातार पानी के बड़े टेंकर डलवाए जा रहे हैं ।
“फन्ना बाबू ” ने कहा तपती दोपहर में अगर पानी मिल जाए तो मानो ऐसा लगता है कि नया जीवन मिल गया है शहर में सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था न होने के कारण ही पीबीएम हॉस्पिटल मे पानी की व्यवस्था करवाई गई है पानी नहीं मिलने से मरीज़ ओर उनके परिजन परेशान होते है ।बतादे बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पीटल है पीबीएम यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा हुआ रहता है।
डॉ.प्रवीण चतुर्वेदी ने अनिल सोनी (झूमर सा) से कहा था बीकानेर के सेटेलाइट हॉस्पिटल मे भी पानी की व्यवस्था करवाई जाए ।
(झूमर सा) ने लगातार दो दिनों से सेटेलाइट हॉस्पिटल मे भी ठंडे पानी की व्यवस्था करवादी है ।
व्यापार मंडल की कार्यकारिणी सदस्य महावीर सिंह चारण द्वारा पीबीएम के बच्चा वार्ड मे सोमवार को दूसरे दिन लगातार पानी के पांच बड़े टैंकर
डलवाए गए हैं ।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने बताया पानी सबसे महत्वपूर्ण पदार्थों में से एक है जो पौधों और जानवरों के लिए आवश्यक है वेसे ही हम पानी के बिना अपने दैनिक जीवन का नेतृत्व नहीं कर सकते पानी हमारे शरीर के आधे से अधिक वजन को बनाता है पानी के बिना दुनिया के सभी जीव मर सकते है पानी केवल पीने के लिए ही नही बल्कि हमारे दैनिक जीवन के उद्देश्यों जैसे स्नान, खाना पकाने, सफाई और कपड़े धोने आदि के लिए भी आवश्यक है सभी से निवेदन है पानी बचाए जितना हो सके उतना पानी बचाने की कोशिश करे ।