बीकानेर। कोरोना आपदा में जरूरमंदों के लिये सेवादार बनी पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से शुक्रवार को जीवन रक्षा होस्पीटल और मारवाड़ होस्पीटल के सहयोग से आयोजित समारोह में बीकानेर के कर्मवीरों का सम्मान किया गया एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों की श्रृखंला में जरूरमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गई एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।

संत खेतेश्वर महाराज के मंदिर की मूर्ति प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में यहां रविन्द रंगमंच में आयेाजित भव्य कार्यक्रम शामिल हुए अतिथियों का हेल्प कमेटी के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत सत्कार किया। कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कोरोना आपदा कोई छोटी मोटी नहीं बल्कि जनमानस के लिये महाआपदा थी,ऐसे विकट हालातों में कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पीडि़त जन की सेवा का हर संभव कार्य किया,सेवादारी के लिये हमें बीकानेर के भामाशाहों,समाजसेवी लोगों और चिकित्सकों ने भी सहयोग किया है।

ऐसे में कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में बीकानेर के कर्मवीरों का सम्मान कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। राजपुरोहित ने बताया कि समारोह के मौके पर कमेटी के सेवादारा युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अतुलीय भागीदारी निभाई है । समारोह में पीबीएम हेल्प कमेटी के सरंक्षक एड़वोकेट बजरंग छींपा ने अपने संदेश में कहा कि हेल्प कमेटी बीते कई सालों से सामाजिक सरोकार से जुड़े सेवाकार्यो में जुटी है,कमेटी ने सेवादारों ने कोरोना आपदा में जरूरमंदों की सेवादारी के लिये समर्पित होकर काम किया गया,ऐसे सेवादारों और कोरोना आपदा के कर्मवीरों का सम्मान किये जाने कमेटी गौरन्वित है।