बीकानेर ।ओम एक्सप्रेस -संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल की अवस्था लापरवाही नाकामी भ्रष्टाचार कमिशन खौरी जैसे मुद्दों को लेकर कमेटी ने आज मुख्यमंत्री चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया तो वहीं बीकानेर संभागायुक्त और जिला कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिया कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की बीकानेर संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल आज नाकामी लापरवाही कमिशन खौरी मनमानी की शिकार हो गई है और आये दिन अखबारों टीवी चैनलों मैं सुर्खियां बटोर रही है जिससे पीबीएम अस्पताल के साथ साथ सरकार की छवि भी दागदार हो रही है क्योंकि यहां कार्य करने वाली फर्मो के संचालक रुपए कमाने के चक्कर में टेंडर लेने के बाद नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करते हुए पीबीएम अस्पताल को बदनाम करने मैं तुले हुए हैं।

यहां पर सफाई, सुरक्षा, अटेंडेंट्स, कम्प्यूटर कर्मि ओनलाइन पर्चि, रसोई घर, के कार्य लेने वाले ठेकेदार नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करते हुए ना कर्मचारी पुरे रखते हैं और ना पी एफ इ एस आई तक जमा नहीं करवाते तो वहीं नियम शर्त के अनुसार सामग्री का भी उपयोग नहीं करते जिसके कारण पीबीएम अस्पताल के साथ साथ सरकार की छवि दागदार हो रही है इसे तुरंत प्रभाव से रोक कर नाकाम लापरवाह ठेकेदारों और उनकी फर्मो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ब्लैकलिस्ट करने की मांग की और कहा की कार्य नियम शर्त के विरुद्ध होने पर भी पीबीएम अस्पताल प्रशासन धड़ल्ले से नाकाम लापरवाह ठेकेदारों के बिल कर रहे हैं जिस फर्मो के बिलो मैं कटौती होती है वह फर्मै अक्षम नाकाम घोषित हो जाती है क्योंकि इस फर्म ने कार्य सही नहीं किया इसी लिए कटौती हुई है ऐसी कटौती होने वाली फर्मो को तुरंत प्रभाव से ब्लैकलिस्ट और ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग आज कमेटी ने की तो वही कहा की पीबीएम अस्पताल में ठेकेदारों और उनकी फर्मो के कार्य कर्मचारी और बिल किस आधार पर पास हो रहे हैं उन सभी के सत्यापन कराने की मांग कर उच्च स्तरीय जांच की जाए और नाकाम लापरवाह नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करने वाली फर्मो को तुरंत प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर इस पीबीएम अस्पताल और सरकार की साख बचाने का कमेटी ने आज संभागीय आयुक्त महोदय से मांग की कमेटी की मांग को देखते हुए संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं मरीजों के हित के लिए सदैव तत्पर हु और रहुगा पीबीएम अस्पताल के हालात गंभीर है मरीज परेशान हैं यहां मोनोपली मनमानी चल रही है जिसका मुझे झात है मैं सरकार की छवि दागदार नहीं होने दुंगा मरीजों के हित के लिए कार्य हो मैं सदैव तत्पर रहुगा संभागीय आयुक्त ने ऐसे नाकाम लापरवाह ठेकेदारों और उनकी फर्मो के कार्य को लेकर जल्दी ही हर प्रकार से सत्यापन प्रशासनिक अधिकारी से कराने का भरोसा दिया और नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करने वाली फर्मो को तुरंत प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर उचित कार्यवाही करते हुए पीबीएम अस्पताल और सरकार की छवि दागदार होने से बचाने का आश्वासन देते हुए प्रशानिक अधिकारी की कमेटी गठित करने के लिए लिखा तो वहीं पीबीएम अस्पताल मैं हो रहे भ्रष्टाचार मनमानी को लेकर भी संभागीय आयुक्त ने शक्त कदम उठाते हुए समिक्षा रिपोर्ट प्रशासन से मांगी कमेटी ने संभागीय आयुक्त महोदय का आभार व्यक्त किया और मरीजों को इस अस्पताल में राहत मिले और नाकाम लापरवाह ठेकेदारों और उनकी फर्मो पर कार्यवाही की मांग की।संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा नाकाम लापरवाह ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी होगी कार्यवाही नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करने वाली फर्मो का होगा प्रशासनिक अधिकारियों की और से सत्यापन नियम शर्त के विरुद्ध कार्य करने वाली फर्मो को किया जाएगा ब्लैकलिस्ट कमेटी ने आभार व्यक्त किया।