बीकानेर, पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से 30 वें दिन भी भोजन जरुरत मंद लोगो के लिए बनाने का कार्य चल रहा है पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि 22 मार्च से लेकर 20 अप्रैल 2020 तक कमेटी की ओर से कुल एक लाख से अधिक भोजन पैकेट वितरित किए जा चूके हैं जो बीकानेर उन जरूरतमंद लोगों को जो लोग डाउन के चलते हुए भोजन का इंतजार कर रहे थे उन लोगों को वितरित किया गया, कमेटी ने हजारों पैकेट भोजन नगर निगम बीकानेर को भी उपलब्ध करवाया, कमेटी के भोजन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा करने के बाद संभागिय आयुक्त,अति.संभागिय आयुक्त,नगर निगम आयुक्त व निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने पीबीएम हैल्प कमेटी के रसोई केंद्र का निरीक्षण कर कमेटी के कार्य की प्रशंषा की।
कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कमेटी के जनहित हितार्थ कार्य को देखते हुए हिन्दुस्तान स्काउट गाइड , सिविल डिफेंस संस्थान, खेतेश्वर सेवा समिति, वैद नाई सैन सेवा समिति,बीकानेर भुजिया नमकीन संघ के सदस्य भी इस कार्य में कमेटी के साथ जूड़े,आज कमेटी के इस कार्य में रोज 35 लोगो से ज्यादा खाना बनाने पैकिंग करने में लगे हैं तो वही 30 से 40 लोग उन जरुरतमंद लोगों तक बीकानेर के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में खाना पहुंचा रहे हैं जिन्हें वास्तविक खाने की जरूरत है कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की कमेटी की ओर से यह कार्य बीकानेर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम एवं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के मार्गदर्शन के बाद उन लोगों के लिए खाना बनाने का कार्य शुरू किया गया, कमेटी के हेंमत पडिहार ने कहा कि हमें लॉकडाउन से आगे खाना बनाने का कार्य करना पड़े तो भी हम सरकार और जिला कलेक्टर के साथ इस कोरोना महामारी को देखते हुए खाना बनाने को तैयार हैं और बीकानेर के अंदर भूखा कोई नहीं सोए तो वही कमेटी के ओमसिंह खेड़ी ने बताया कि कमेटी ने कच्ची सामग्री भी जो कुछ लोगों को कमेटी आज तक दे रही है और आगे भी लोक डाउन को देखते हुए कमेटी अपना यह पुनीत कार्य जारी रखेगी तो वही एडवोकेट छिंपा ने बताया कमेटी के कार्य को देखते हुए बीकानेर के काफी समाजसेवी लोग व भामाशाह कमेटी को सहयोग प्रदान कर रहे हैं और कमेटी का कार्य को देखकर कुछ लोगों ने फोन कर कमेटी को किसी ने आटा किसी ने तेल किसी ने सब्जी तो किसी ने सहयोग देकर कमेटी के माध्यम से अपनी पुण्य की कमाई इस लोक डाउन में जरूरतमंद लोगों के लिए कमेटी के माध्यम से लगाई और आगे भी कमेटी के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को सहयोग दे रहे हैं आज तक इस सहयोग में कमेटी की ओर से भोजन वितरण में पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट बजरंग छींपा, हेमंत कुमार पडिहार, छगन पंवार, महेंद्र बिश्नोई, सुरी गोदारा, ओम सिंह राजपुरोहित, यश पाल,डॉ ललित सिंगारिया, राणु सिंह राजपुरोहित, अनोप सिंह राजपुरोहित, गणेश सुथार, मणि सिंह राजपुरोहित, राजेश कुलरिया,पन्ने सिंह राजपुरोहित, घनश्याम सिंह राजपुरोहित, शंकर लाल पडिहार, कोशल पडिहार, भवानी पुरोहित, बंजरग दैय्या, हिम्मत सिंह राठौड़, मनोहर सिंह राजपुरोहित,छगन सुथार, हुलास सिंह राजपुरोहित, ओम सिंह राजपुरोहित,विवेक शर्मा, किशोर सिंह राजपुरोहित, चेतन सिंह रासीसर, पहलाद सिंह राजपुरोहित,डॉ लक्ष्मीकांत पडिहार, राजु सिंह राजपुरोहित, घनश्याम पवार तो सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा, ओम प्रकाश डुडी, सुमन कंवर शेखावत, कविता, रूपा ,ज्योति , भवरी चौधरी , माया , चंद्रवीर , खेमाराम, मनीषा, सदा सुख , प्रिया चौहान, कालूराम जाट, नेहा पवार, मीनाक्षी पवार, उषा कवर, चेतन राम, संजय गहलोत, अनंतपाल, तो वहीं हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के धीरज कुमार शर्मा, जितेंद्र गुप्ता ,जय किशन भाटी, सुनील गुड़िया, अधीर विश्नोई, शिव नायक, कविता जैन सहित काफी कार्यकर्त्ता इस खाना बनाने और वितरण करने मैं कमेटी का सहयोग कर रहे हैं कमेटी की ओर से इस कार्य को देखते हुए बीकानेर प्रशासन और आम लोगों ने भी पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से हो रहे इस कार्य की प्रशंसा की तो वही कमेटी के इस कार्य में को देखते हुए बीकानेर संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भी कमेटी की ओर से बनने वाले भोजन को देखने के लिए खेतेश्वर बस्ती भोजन शाला पहुंचे तो कमेटी के कार्य को देखकर संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त संभागीय आयुक्त मोदय ने कार्य की प्रशंसा की कमेटी के सभी सहयोगी और सदस्यों ने जिला प्रशासन को भी विश्वास दिलाते हुए कहा की अगर बीकानेर में हमें 3 माह तक भोजन बनाने का कार्य भी करना पड़े तो हम बनाकर जरुरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध करायेगे हम जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री महोदय जी के साथ हम खड़े हैं और रहेंगे।