पीलीबंगा । राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) की और से पीलीबंगा गांव में ग्राम इकाई का गठन कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद पर टीम वसुंधरा राजे राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह बेनीवाल उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय सिंह बेनीवाल व राजीविका की टीम से गौरव शर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया । ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव में सात दिवसीय ट्रेनिंग के बाद इंद्रदेव राजीविका महिला ग्राम इकाई का गठन किया गया । जिसकी सुंदरी देवी औड़ को अध्यक्ष, सावित्री देवी राव भाट को सचिव, मनजीत कौर को कोषाध्यक्ष व लखबीर कौर को बीओए बनाया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व उपस्थित अतिथि गणों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (आरसीआरपी टीम) एवं ब्लाॅक प्रभारी श्रीमती सुनीता रंगा, आरपीआरपी पूनम पूनिया, एडब्ल्यू सुखी देवी झोरड़, बीएओ कृष्णा राठौड़, सीआरपी सुगना बाई, रोशन बाई एचडीएफसी बैंक मैनेजर रोहिताश कुमार व रमेश कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे ।