रिपोर्ट – सुनिल ज्ञानदेव भोसले
प्राजक्ता फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी म्यूजिक वीडियो ‘जिस्म को जिस्म से’ को पी.एफ.पी. म्यूजिक कंपनी ने जारी कर दिया है। केलवा बीच के लोकेशंस पर फिल्माई गई इस म्यूजिक वीडियो में कंचन भोर और अजीत पंडित की रोमांटिक जोड़ी नज़र आएगी।
मधुबाला और माधुरी दीक्षित को अपना आदर्श मानने वाली अभिनेत्री कंचन भोर इस सोलो नंबर के रिलीज होने के बाद बहुत रोमांचित और उत्साहित हैं।
रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा निर्मित इस म्यूजिक वीडियो के गीत को जमील अहमद ने लिखा है, स्वर दिया है अनुपमा ने और संगीतकार राजा अली हैं। डीओपी सद्दाम शेख हैं और प्रोडक्शन हेड हैं मोहम्मद जावेद।
इमरान मालगुनकर द्वारा वीडियोग्राफी और कोरियोग्राफी से सजी इस म्यूजिक वीडियो के रिलीज के बाद रेखा सुरेंद्र जगताप द्वारा नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से एल्बम और फिल्मों का निर्माण करने की योजना बनाई जा रही है।