बीकानेर, ( कविता कंवर )।
राजस्थानी-हिन्दी के ख्यातनाम साहित्यकार ओम पुरोहित ‘कागद’ की स्मृति में हनुमानगढ़ के कागद फाउण्डेशन द्वारा बीकानेर के युवा साहित्यकार पुनीत रंगा को ‘युवा कागद साहित्य सम्मान-2020’ कल शाम हनुमानगढ़ के चाणक्य क्लासेज के सभागार में अभिनन्द-पत्र, शॉल, श्रीफल आदि भेट कर अर्पित किया गया। कागद को नमन करते हुए इस आत्मिक-गरिमामय साहित्य समारोह की मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमन चावला, समारोह अध्यक्ष श्रीमती भगवती पुरोहित एवं मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार नरेश मोहन थे।
अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में युवा कवि कथाकार पुनीत रंगा ने कीर्तिशेष ओम पुरोहित को समर्पित अपनी काव्य रचना प्रस्तुत की समारोह का संचालन साहित्यकार राजेश चड्डा ने किया। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य में श्री गंगानगर की श्रीमती नीलप्रभा भारद्वाज एवं राजस्थानी के लिए रामजी लाल ‘निशांत’ पीलीबंगा को कागद सम्मान अर्पित किया गया। इस अवसर पर स्व. पुरोहित के व्यक्तित्व और कृतित्तव पर साहित्यकार कृष्ण कुमार ‘आसु’ ने अपने विचार रखे।

