सीए के बेटे से मारपीट व गाली-गलौच के मामले में सदर पुलिस थाने में तैनात हैड कांस्टेबल भवानीदान को निलंबित किया गया है। सीआई ऋषिराज सिंह के अनुसार भवानीदान को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। इस पुलिसकर्मी पर आरोप था कि दारू के नशे में पार्किंग के नाम पर युवक के साथ मारपीट व गाली-गलौच की।

मामले के अनुसार
बीती रात को सीए सुधीर शर्मा का बेटा ईशान खंडेलवाल मिष्ठान भंडार में मिठाई लेने गया था। इस दौरान बिना वर्दी के दो पुलिसकर्मी आए और कार का नंबर बताते हुए पूछा कि यह कार किसकी है। पीडि़त ने बताया तो पार्किंग में ना खड़ी करने को लेकर थाने ले जाने की बात हुई। इसके बाद जब युवक ने अपने पिता को फोन लगाया तो पुलिसवालों द्वारा गाली-गलौच की गई। इसके बाद भवानीदान नाम के पुलिसकर्मी ने युवक के नाक पर मुक्की की मारी व बुरी तरह पीटा। निलंबित कोई न्याय नहीं पीड़ित परिवार लगाएगा धरना… बीती रात को पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ी पार्किंग के नाम पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि जनता के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने आरोपी हैड कांस्टेबल भवानीदान को निलम्बित जरूर कर दिया है लेकिन पीडि़त के समर्थन में लोगों की आग अभी शांत नहीं है। इस घटना के विरोध में ईशान के परिजन व समर्थन आज शाम चार बजे जिला कलक्टर व एसपी ऑफिस के सामने शांतिपूर्वक धरना लगाकर विरोध दर्ज करवाएंगे। पीडि़त ईशान के पिता सीए सुधीश शर्मा की पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि पुलिस प्रशासन ने अभी तक आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है, केवल निलंबित करना पीडि़त को न्याय नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी को निलंबित किए गए ऑडर की कॉपी भी पुलिस प्रशासन से मांगेगे।
ज्ञात रहे कि रविवार रात ईशान को हवलदार भवानीदान और उसके साथियों ने कार पार्किंग को लेकर धमकाया और अपने साथ थाने चलने के लिए कहा। जब ईशान को उसकी कार के साथ पुलिसकर्मी थाने ले जा रहे थे तो रास्ते में दीनदयाल सर्किल पर हवलदार ने ईशान केा बुरी तरफ पीटा। उसके मुंह, पैर और पीठ पर चोटें मारी। बाद में आम लोगों की भीड़ जुटने पर पुलिसकर्मी भाग निकले। हालांकि ईशान और उसके पिता सुधीश शर्मा ने पुलिसकर्मियों के शराब के नशे में धुत्त होने के आरोप लगाए है।