बीकानेर । गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक एग्जाम सेंटर पर नकल की कोशिश करते हुए पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। कान में नकल डिवाइस डालने की स्टाइल पुरानी होने के बाद अब चप्पल में ऐसी डिवाइस डालकर अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंच रहा था। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। ये लोग चप्पल में डिवाइस डालकर सेंटर पर नकल कराने की कोशिश में जुटे हुए थे। इनसे कई महत्वपूर्ण सामान भी मिला है, जो नकल में काम आ सकता है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदोरिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के बाद से स्वयं इंदौरिया इन तीनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं। इंदोरिया ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने चप्पलें तैयार की थी और अब पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने किस किस स्टूडेंट्स को चप्पल देकर परीक्षा केंद्रों पर भेजा है। तीनों युवक चूरू के राजलदेसर गांव के रहने वाले हैं। इनके नाम ओम प्रकाश, मदन व त्रिलोक नामक तीन युवकों को पकड़ा गया है।

थानाधिकारी राणीदान ने बताया कि कार्रवाई की गई है लेकिन पूरे घटनाक्रम का खुलासा बारह बजे बाद किया जायेगा। बीकानेर पुलिस ने नकल पर काबू पाने के लिए अपनी साइबर टीम को सक्रिय किया हुआ था। जैसे ही नकल का कोई इनपुट आ रहा है, वैसे ही उसे तत्काल चैक किया जा रहा है। इसी प्रयास के बीच गंगाशहर पुलिस को यह सफलता मिली है।