त्रिवेणीगंज(सुपौल): – जिले में फाइनेंसकर्मियों के साथ लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर शनिवार को प्रशासन ने एक विशेष बैठक की। यह बैठक थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड स्थित समसता फाइनेंस में की गयी। इस बैठक की डीएसपी गणपति ठाकुर ने अध्यक्षता की। इसमें त्रिवेणीगंज थाना के थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
फाइनेंसकर्मियों की ओर से बैठक में समसता फाइनेंस की रिजनल मैनेजर डिम्पी सिंह, ब्रांच के विजिलेंस हेड कपलेश्वर मिश्र, विजिलेंस मैनेजर शैलेश कुमार, सहायक मैनेजर विजिलेंस मनोज कुमार और ब्रांच मैनेजर विद्यानन्द यादव मौजूद रहे।बैठक में बीते 3 सितंबर को त्रिवेणीगंज में फाइनेंस कर्मी के साथ हुई साढ़े तीन लाख की लूट उद्भेदन में पुलिस के कार्य की सराहना की गयी। हालांकि लूट में फाइनेंस कर्मचारी नंदू ही शामिल है, जो कि ब्रांच क्रेडिट मैनेजर के पद पर था।इस बैठक के दौरान थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह और डीएसपी गणपति ठाकुर को शॉल व गुलदस्ता देकर फाइनेंस कर्मियों ने सम्मानित किया। प्रबंधक फाइनेंस कर्मियों ने थानाध्यक्ष की बहादुरी की खूब प्रशंसा की।बैठक के दौरान फाइनेंसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि वे किसी भी तरह की कोई भारी रकम की निकासी कर ले कर जा रहे हैं तो इसकी सूचना स्थानीय थाना अध्यक्ष को दें। उनके द्वारा सुरक्षा मुहैया करवायी जायेगी। फाइनेंस कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है कि यदि उनके द्वारा कलेक्शन किया जाता है और शाम के समय लौटने के वक्त अगर उन्हें ऐसा महसूस होता है कि रुपया अधिक है और सुरक्षा चाहिये, तो थानाध्यक्ष को फोन करें। अविलंब थानाध्यक्ष के द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उन्हें गंतव्य से घर तक सकुशल पहुंचाया जायेगा।

थानाध्यक्षों को मिली जिम्मेवारी

बैठक के दौरान डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को बैंक कर्मचारियों और फाइनेंस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है। इस तरह के काम में जो भी थानाध्यक्ष लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। डीएसपी ने कहा कि हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनमें ऐसी फाइनेंस कर्मियों के कर्मचारियों की लापरवाही भी स्पष्ट रूप से देखने को मिली है