बीकानेर , ( ओम एक्सप्रेस )।स्थानीय लक्ष्मी हेरिटेज में पुष्करणा महिला सखी एवं सयोना संगीत संस्था के संयुक्त तत्वाधान में डांडिया रास 2021 धूमधाम से संपन्न हुआ यह पहला अवसर था जब पुष्करणा समाज की महिलाएं आगे आई और उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया आयोजन की अध्यक्ष राजकुमारी व्यास ने बताया इस आयोजन में बहुत सारे अट्रैक्शन प्राइसेस विजेताओं को दिए गए बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस अप ,गरबा क्वीन ,बेस्ट पेयर इन विजेताओं को अपनी पैनी नजरो से परखा जज नेहा जैन और सविता गौड़ ने साथ ही इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन विनय हर्ष ने किया

अर्चना थानवी ने बताया कि पुष्करणा महिला सखी समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहती हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीमा जोशी ,नीलम जोशी और बिंदिया जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।