दुकानदारों ने किया बाजार बंद

प्रशासन और पुलिस ने 2 दिन का दिया आश्वासन

2 दिनों के अंदर अगर थार जीपों को बंद नहीं किया गया तो स्थानीय दुकानदार वह पुरोहित करेंगे उग्र आंदोलन

अजमेर।तीर्थ नगरी पुष्कर में बीते लम्बे समय से दौड़ रही अवैध थार जीपों के कारण आए दिन दुर्घटना के चलते पुरोहितों वह दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है स्थानीय पुरोहितों और दुकानदारों ने कई बार प्रशासन वह पुलिस को अवैध रूप से दौड़ रही थार जीपों को बंद करवाने की मांग की लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गुरुवार की शाम को भी तेज गति से जा रही अवैध थार जीप ने एक बार फिर सामने से आ रही मोटरसाइकिल के टक्कर मारने से बाप बेटी की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते स्थानीय पुरोहितों लोगों और दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया और सभी ने कहा कि आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद भी प्रशासन और पुलिस अवैध रूप से दौड़ रही थार जीपों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है इसी के चलते आज पुरोहितों स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने बाजार बंद करके ब्रह्मा मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन करके आंदोलन किया मामले की जानकारी मिलते ही सीआई डा रवीश सामरिया मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी से वार्ता की इस दौरान एसडीएम सुखराम पिंडल और सीआई डॉ रवीश सामरिया ने कहा कि 2 दिनों के अंदर सभी थार जीपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष लाडू राम शर्मा ने कहा कि अगर 2 दिनों के अंदर अवैध रूप से दौड़ रही थार जीपों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो स्थानीय पुरोहित और दुकानदार उग्र आंदोलन करेंगे जिसके जिम्मेदार प्रशासन एवं पुलिस होगी इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग पुरोहित और दुकानदार धरने पर मौजूद थे।
इन्होंने कहा
2 दिनों के अंदर अवैध रूप से दौड़ थार जीपों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ रवीश सामरिया थानाधिकारी पुष्कर
पुष्कर में काफी संख्या में अवैध थार जीप दौड़ने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं प्रशासन और पुलिस को बार-बार मांग करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गई अगर 2 दिनों के अंदर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
लाडूराम शर्मा अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित संघ
अवैध रूप से दौड़ रही थार जीपों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा पुष्कर वासी उग्र आंदोलन करेंगे ।
ओमप्रकाश पाराशर तीर्थ पुरोहित पुष्कर
पुष्कर में दौड़ रही जीपों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।