पवित्र सरोवर के घाटों बाजारों व ब्रह्मा मंदिर में लग रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़

मेला क्षेत्र में भी मेलार्थियों की उमड़ रही है काफी भीड़

जयपुर।पुष्कर में शुक्रवार से पंचतीर्थ धार्मिक स्नान होने के बाद पंचतीर्थ स्नान लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है पुष्कर में श्रदालुओ का जन सैलाब देखने को मिला सभी पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर सभी मेले में झूले चकरी चट पटे व्यजनों का जमकर लुफ्त उठा रहे है और मेला क्षेत्र में खरीदारी कर रहे है । शुक्रवार को मेला क्षेत्र में भी मेलार्थियों की काफी भीड़ देखने को मिली मेलार्थी मेला क्षेत्र में जमकर खरीदारी कर रहे हैं तो वही चटपटे व्यंजनों का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं मेला क्षेत्र में काफी तादाद में दुकानें सज गई मेला क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों की भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है स्थानीय लोग भी मेला क्षेत्र में लगी दुकानों से जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा पुष्कर कस्बे के बाजारों में भी श्रदालुओ की भीड़ नजर आ रही हैं वहीं कस्बे में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात कर रखे हैं भारी भीड़ को देखते हुए पुष्कर के सभी मार्गो में बेरिकेटग करके रास्ता बंद कर दिए ओर पुलिसकर्मी तैनात कर रखे है तो भी कई इलाकों में भारी भीड़ को देखते हुए टू व्हीलर वाहनों की भी पुलिस ने आवाजाही बंद कर दी है।

भजन-कीर्तन का सिलसिला जारी
एकादशी स्नान के साथ ही मंदिरों, आश्रमों में भजन-कीर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। यह क्रम कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। पुष्कर मेला क्षेत्र में जहां विभिन्न प्रकार के मंनोरंजन के साधन है वहीं तीर्थ में धार्मिक उद्देश्य लेकर आए श्रद्घालु भजन-कीर्तन कर अपना जीवन सार्थक बना रहे है मेले में खेल, तमाशे, सकर्स, झूले व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शोर होता है वहीं धार्मिक पुष्कर नगरी भजन कीर्तन से धर्ममय हो गई है।

मेले का उठाया लुत्फ
एकादशी स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान एवं मंदिरों के दर्शन के बाद बाजारों में जमकर खरीदारी की तथा झूले एवं सर्कस का लुत्फ उठाया। मेला क्षेत्र में दिन भर मेलार्थियों की भारी चहल-पहल रही।

कल्याणजी की सजाई सालिगराम-तुलसी विवाह की झांकी
पुष्कर सरोवर किनारे स्थित प्राचीन श्री कल्याणजी मंदिर में देवउठनी प्रबोधनी एकादशी के मौके पर शुक्रवार को भगवान श्री कल्याणजी का सालिगराम-तुलसी विवाह के रूप में विशेष श्रृंगार कर आकर्षक झांकी सजाई गई। इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

सांप दिखने से मची खलबली
एकादशी स्नान के लिए सरोवर के मुख्य गऊघाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अचानक सांप आने से खलबली मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के जवान नौरत द्वारा ने तुरंत सांप को पकड़ स्नानार्थियों को भयमुक्त किया।

कलक्टर-एसपी ने सपत्नीक पूजा सरोवर
पुष्कर धार्मिक मेले के शुभारंभ पर शुक्रवार को जिला कलक्टर अशंदीप व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने ब्रह्म घाट पर सपत्नीक पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किऐ। साथ ही महाआरती में भाग लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सरोवर के घाट, ब्रह्मा मंदिर, मुख्य बाजार सहित मेला क्षेत्र का जायजा लिया। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ।

रोड़वेज ने लगाई केवल 4 बसें

कार्तिक एकादशी के मौके पर शुक्रवार को जहां 70 हजार से अधिक श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्नान करने आए। इसके बावजूद अजयमेरू आगार की ओर से अजमेर-पुष्कर के बीच रोड़वेज की 4 अतिरिक्त बसें लगाई गई। बसों की कमी के कारण मेलार्थियों को खासी परेशानी का सामाना करना पड़ा। शाम को पुष्कर से वापस लौटने के लिए यात्रियों को नये बस स्टेंड़ पर लंबे समय बसों का इंतजार करना पड़ा

विभिन्न घाटों पर हुई महाआरती
पुष्कर धार्मिक मेले के शुभारंभ पवित्र सरोवर के मुख्य घाटों पर दीपदान व महाआरती का आयोजन किया गया। इसी के चलते ब्रह्म घाट, गऊ घाट, गणगौर घाट, वराह घाट, जयपुर घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया। गणगौर घाट पर पुष्कर की श्री राम कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर दीपदान किया इसके बाद तीर्थ पुरोहित राहुल पाराशर ने सरोवर की महाआरती की। इसके अलावा जयपुर घाट पर दिव्य महाआरती संघ के तत्वावधान में देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी के सानिध्य एवं पं० कैलाशनाथ दाधीच के आचार्यत्व में पं० चंद्रशेखर गौड़ द्वारा महाआरती की गई। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक, एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया ,बाबूलाल दगदी, पार्षद जयनारायण दग्दी, इंदर सिंह पंवार, रवि गौड, यश गौड आदि ने धर्म लाभ पुण्य कमाया।

जयपुर घाट पर पांच दिवसीय लेक फेस्टिवल का शुभारंभ
विश्व प्रसिद्ध पुष्कर धार्मिक मेले के शुभारंभ के साथ ही शुक्रवार की शाम को जयपुर घाट पर पांच दिवसीय लेक फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर घाट पर रंगोली, दीपदान, सरोवर की महाआरती व भजन संध्या सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम संयोजक अरूण पाराशर ने बताया कि पुष्कर के धार्मिक मेले के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से जयपुर घाट पर पहली बार 5 दिवसीय लेक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ शुक्रवार को हुआ जिसमें सर्वप्रथम रंगोली व दीपदान किया गया इसके बाद सरोवर की महाआरती की गई। कार्यक्रम के तहत अजमेर के भजन गायक अशोक तोषनीवाल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। वहीं अक्षिता भट्ट व भूमिका शर्मा ने ओडि़सी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। बताया कि फेस्टिवल के तहत शनिवार को कैलाश सौलंकी एंड पाटी द्वारा नगाड़ा वादन, यूआरएम स्कूल द्वारा प्रदर्शन, विदिशा शर्मा द्वारा सितार वादन, पं. चन्द्रप्रकाश द्वारा हवेली संगीत, कृतिका प्रकाश व कृष्णा पाराशर द्वारा शास्त्रीय भजन गायन, अजमेर के नवदीप सिंह झाला द्वारा गजल एवं भजन गायन की प्रस्तुति दी जायेगी। फेस्टिवल का समापन 8 नवंंबर को होगा।

मेले में आज के कार्यक्रम
सुबह 9 बजे लगान स्टाईल क्रिकेट मैच
11 बजे मूंछ प्रतियोगिता
11.30 बजे विदेशी पर्यटकों के लिए पगड़ी एवं तिलक प्रतियोगिता
दोपहर 1 बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का फाइनल मैच
शाम 6 बजे मेला मैदान में वॉइस ऑफ पुष्कर
6 बजे पुष्कर सरोवर के घाटों पर महाआरती
7 बजे मेला मैदान में गुलाबों सपेरा ग्रुप द्वारा प्रस्तुति

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के धार्मिक मेले के शुभारंभ पर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर को थाइलैंड के 3 हजार एन्थोरियम फूलों से सजाया गया।

विश्व प्रसिद्ध पुष्कर के धार्मिक मेले के शुभारंभ पर शुक्रवार को जगत पिता ब्रह्मा मंदिर को थाइलैंड के 3 हजार एन्थोरियम फूलों से सजाया गया।
मंदिर के पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि कार्तिक पंचतीर्थ स्नान के मौके पर एकादशी से पूर्णिमा तक मंदिर में ब्रह्माजी के भक्तों द्वारा विशेष फूल बंगला सजाया जा रहा है। जिसमें मंदिर के गर्भ गृह, मण्डप गृह, प्रवेश द्वारा एवं सीढिय़ों तक विभिन्न प्रकार के फूलों से विशेष श्रृंगार किया जायेगा। बताया कि शुक्रवार को पुष्कर मेले के शुभारंभ पर मंदिर की विशेष सजावट में थाईलेण्ड से आये करीब 3 हजार एन्थोरियम फूलोंं से सजाया गया। इस अवसर पर सुबह श्रीब्रह्मा गायत्री का अभिषेक पूजन किया गया तथा महाआरती की गई। इसके बाद आकर्षक श्रृंगार को देखने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं सहित पुष्करवासियों की लाइन लगी रही। बताया कि पहली बार मंदिर में इस तरह का विशेष फूल बंगला सजाया जा रहा है। बताया कि मंदिर में ब्रह्म चतुदर्शी के उपलक्ष्य में ब्रह्माजी व गायत्री माता का ड्राई-फ्रूट से श्रृंगार किया जायेगा।

पुष्कर मेले में मेला मैदान के सामने लगाई गई विकास प्रदर्शनी में केंद्रीय संचार ब्यूरों की मल्टीमीडिया स्टॉल में आमजन को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से डिजिटल भारत की छवि दिखाई जा रही है।
पुष्कर मेले में मेला मैदान के सामने लगाई गई विकास प्रदर्शनी में केंद्रीय संचार ब्यूरों की मल्टीमीडिया स्टॉल में आमजन को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से डिजिटल भारत की छवि दिखाई जा रही है।
केंद्रीय संचार ब्यूरों क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर की ओर से पुष्कर मेले में आयोजित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्स, विशाल एलईडी स्क्रीन, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री कैमेरा आदि का इस्तेमाल करके दर्शकों को भविष्य के भारत के दर्शन कराये जा रहे हैं। ऑनलाइन क्विज के माध्यम से दर्शक यहां लगाए गए टैबलेट पर क्विज में भाग ले रहे हैं। यहां सेल्फी विद पीएम भी आकर्षण का केन्द्र है। इसके अलावा एलईडी स्क्रीन पर दर्शकों को देश के इतिहास से सम्बन्धित लघु फिल्में दिखाई जा रही है। इस प्रदर्शनी के विभिन्न जोन में अलग-अलग विषयों और योजनाओं पर जानकारी प्रदर्शित की गई है। संस्था के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, उपखंड अधिकारी परसाराम, पीसांगन बीडीओ श्रीमती कुमद सोलंकी, प्रशिक्षु अधिकारी कुलदीप, पुष्कर विकास प्रदर्शनी के सदस्य सचिव डॉ. सुधाकर सैनी आदि अतिथियों ने फीता काट व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी आगामी 8 नवंबर तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक आम नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुली रहेगी।

अजमेर जिला रसद कार्यालय की टीम ने पुष्कर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 37 घरेलू एल.पी.जी. सिलेण्डर जब्त किये।
एल.पी.जी. गैस सिलेण्डर के अवैध भण्डारण व गैस रफिलिंग के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत अजमेर जिला रसद कार्यालय की टीम ने शुक्रवार को पुष्कर क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए 37 घरेलू एल.पी.जी. सिलेण्डर जब्त किये।
जिला रसद अधिकारी प्रथम अरविन्द शर्मा ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को देवनगर रोड़ पर रोहित कुमावत के मकान से 10 अप्रमाणित बिना मार्का के जब्त किये। बताया कि विभाग को रोहित द्वारा 100 रू. प्रति किलो की दर से रूपये गैस बेचने की शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण एवं परिवहन करने पर विनोद कुमावत के यहां से 18 घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेण्डर जब्त किये, जिसमें इण्डेन, एच.पी. तथा भारत पेट्रोलियम के सिलेण्डर शमिल थे। जब्त सिलेण्डर पुष्कर में स्थित भारत गैस एजेन्सी को अग्रिम आदेश तक यथावत एवं सुरक्षित रखने के लिए सौंपे गये। जांच दल में जिला रसद अधिकारी शर्मा के साथ प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती दुर्गावती, पुष्कर के ए.एस.आई गिरधारी लाल शामिल थे। बताया कि प्रकरण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत जिला कलक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रकरण में विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

प्रदेश के परिवहन एवं यातायात मंत्री बृजेन्द्र ओला ने सपत्नीक पुष्कर सरोवर की पूजा व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन
प्रदेश के परिवहन एवं यातायात मंत्री बृजेन्द्र ओला ने शुक्रवार को सपत्नीक पुष्कर सरोवर की पूजा व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर राज्य में खुशहाली की कामना की।
शुक्रवार की शाम अपनी धार्मिक यात्रा पर पुष्कर पहुंचे मंत्री ओला ने सबसे पहले ब्रह्म घाट पर परिवार सहित पवित्र सरोवर की पूजा की। इस दौरान उन्हें सरोवर की पूजा उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित पं. सुमित पाराशर, कमल पाराशर, हर्ष पाराशर के सानिध्य में बैद्यनाथ पाराशर व बादल पाराशर ने कराई। इसके बाद मंत्री ब्रह्म घाट से पुष्कर मेले के चलते भीड़ के बीच आमजन की तरह पैदल चलकर ब्रह्मा मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने जगतपिता ब्रह्माजी के चरणों मे शीश झुकाकर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दामोदर मुखिया, जगदीश कुर्डिया, बैद्यनाथ पाराशर, अरशद इंसाफ अली, भागचंद दग्दी, पुष्कर कॉलेज छात्र अधयक्ष हर्षित कुमावत, रविंद्र नागौरा, जितेंद्र गहलोत आदि कांग्रेजनों ने मंत्री ओला का पुष्कर पहुंचने पर अभिनंदन किया।

देशी ग्रामीण व विदेशी पर्यटक से ली मेले के बारे में जानकारी
ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बाद मंदिर से नीचे आये मंत्री ओला ने देशी ग्रामीण पुरूषों एवं विदेशी पर्यटक से विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में राज्य सरकार द्वारा मेलार्थियों, पशु पालकों, देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की तथा पुष्कर मेले के बारे में उनके अनुभव साझा किये।

कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट का शानदार आयोजन
पुष्कर मेले में शुक्रवार की शाम को जिला प्रशासन की ओर से मेला मैदान में आयोजित कबीर यात्रा एवं कबीर कैफे लाइव कन्सर्ट का शानदार आयोजन हुआ। इस अवसर पर कबीर यात्रा के कलाकार मुरा लाल मूसावाला एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। वहीं कार्यक्रम को देखकर श्रोता झूम उठे।

अमेरिकी दूतवास प्रभारी पैट्रिसिया लैसिना कड़ी सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय पुष्कर प्रवास के लिए शुक्रवार को पुष्कर पहुंची
अमेरिकी दूतवास प्रभारी पैट्रिसिया लैसिना कड़ी सुरक्षा के बीच तीन दिवसीय पुष्कर प्रवास के लिए शुक्रवार को पुष्कर पहुंची.
पहले दिन लैसीना ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पुष्कर सरोवर की महाआरती , जगत पिता ब्रह्मा मंदिर एवं सावित्री माता के दर्शन किए। इस अवसर पर अपनी महिला मित्र के साथ पुष्कर पहुंची राजदूत को तीर्थ पुरोहित हेमसूर्या पाठक ने पुष्कर के महत्व एवं मंदिर के बारे में जानकारी दी। तथा ब्रह्मा मंदिर पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने राजदूत को ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करवाये। इस दौरान मंदिर में सजाये गये आकर्षक श्रृंगार को देखकर एम्बेसेडऱ ने खुशी जाहिर की।
शनिवार को लैसिना विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले में भ्रमण करेगी. लैसिना को पुष्कर की होटल गुलाब निवास में ठहराया गया है. लैसिना रविवार को सुबह पुष्कर से जयपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगी।