बीकानेर, । विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय द्वारा दो दिवसीय पुस्तक मेला 23 और 24 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान प्रकाशकों और लेखकों की निजी श्रेणी की पुस्तकें आमजन के अवलोकनार्थ और विक्रय के लिए रखी जाएंगी। पुस्तकालयाध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक जिले के 16 प्रकाशकों और 9 निजी लेखकों ने सहमति दे दी हैं। अन्य प्रकाशक एवं लेखक 21 अप्रैल तक इस संबंध में अपनी सहमति दे सकेंगे। मेले के लिए प्रकाशकों और लेखकों की एंट्री निःशुल्क रखी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में पुस्तकों के प्रति रुझान बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न सत्रों में पुस्तकों की उपादेयता पर चर्चा की जाएगी। मेले की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को पुस्तकालय परिसर में बैठक आयोजित हुई। इसमें मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।