जयपुर। पूनम अंकुर छाबड़ा शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिवस के उपलक्ष में शाश्वत फाउंडेशन द्वारा वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जवाहर नगर यूपीएचसी, जयपुर का पूर्णतय सहयोग रहा। कैम्प में 100 से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई।

डॉ सत्यजीत सोंढ़ी जी, डॉक्टर वी.पी शर्मा जी, श्रीमती आशा राजावत जी, श्रीमती शिल्पा जी, श्रीमती मंजू जी, लोकेश जी एवं सरिता जी जवाहर नगर यूपीएचसी से सम्मिलित हुए। डॉ. सत्यजीत सोंढी जी ने कहा पूनम अंकुर छाबड़ा नशामुक्ति को लेकर के युवाओं को प्रेरित कर रही है तथा लगातार इस काम की ओर अग्रसर हैं उनसे प्रेरणा लेकर देश के युवा लगातार नशे को छोड़ रहे हैं। शाश्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल शर्मा जी ने बताया की बहन पूनम अंकुर छाबड़ा नशामुक्ति व सशक्त लोकायुक्त हेतू बहुत अच्छा कार्य कर रही है इसलिए उनके जन्मदिन के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया है।
शाश्वत फाउंडेशन के मनीष पाठक व मंजू बिड्सर भी साथ रहें।