इंटीरियर डिजाइनिंग क्षेत्र में छा गई बीएनपी के एमडी पूनम कुलरिया की कला कौशल
– ओम एक्सप्रेस
बीकानेर । मूलवास सीलवा नोखा केयुवा उद्योगपति पूनम कुलरिया को मुंबई लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है बीएनपी इंटीरियर्स के एमडी पूनम कुलरिया ने इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है कला कौशल के साथ ही कुलरिया परिवार का नाम समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी रहता है बीएनपी इंटीरियर के एमडी पूनम कुलरिया ने बताया कि किसी भी कार्य को लगन, निष्ठा व पूर्णत: ईमानदारी से किया जाए तो सफलता मिलती है तथा आपके द्वारा निर्मित प्रोडक्ट को भी पहचान मिलती है गौरतलब है कि पूनम कुलरिया ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया के सुपुत्र है ब्रह्मलीन संत जी गौ सेवा के रूप में पहचाने जाते थे व आज भी कुलरिया परिवार गौ सेवा के लिए तत्पर रहता है।

You missed