-महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा का तोहफा मांगा

जयपुर ,। शराबबंदी आंदोलन जस्टिस फॉर छाबड़ाजी संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने बगरू पुलिस थाने में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने थानाधिकारी श्रीमान रतनलाल जी के साथ साथ एएसआई प्रवीन कुमार और अन्य जवानों रामचंद्र, मुकेश दासनिया, श्योराम, विनोद और पप्पू यादव, राम राज, राम चौधरी, महेंद्र को रक्षा सूत्र बांधा। पूनम छाबड़ा ने कहा कि आज महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा की ज्यादा जरूरत हैं, इसलिए मैं अपने पुलिस वाले भाइयों से उपहार में सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा का तोहफा चाहती हूं। उनकी इस बात पर सभी पुलिस अफसरों ने भी हामी भरी।
पूनम छाबड़ा ने शराबबंदी पर जोर देते हुए कहा कि अधिकांश अपराधों की वजह नशा हैं, इसलिए लोगों को नशीले पदार्थ बेचने वाले तस्करों पर कार्रवाई की ज्यादा जरूरत हैं।
बगरू थानाधिकारी श्री रतनलाल जी ने कहा कि आमजन और महिला वर्ग की सुरक्षा करना पुलिस की जिम्मेदारी हैं। रक्षा सूत्र बांधने के बाद ये जिम्मेदारी दुगुनी हो जाती हैं, लेकिन हम इसे बखूबी निभाएंगे।