जैसलमेर।ओम एक्सप्रेस न्यूज-पाकिस्तान से लगती जैसलमेर-बाड़मेर जिले की पश्चिमी सीमा पर तैनात सहद के गृह रक्षा दल के जवान एक और जहां सरहद की चौकस रखवाली कर रहे हैं तो दूसरी ओर अपने और अपने साथियों को कोरोना वायरस से बचाने के जतन भी करते है। बॉर्डर पर तैनात सीमा गृह गृह रक्षा दल के जवान सरहद की सुरक्षा के साथ कोरोना वायरस की घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह चौकस है. देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर और बटालियन मुख्यालय सील है।
राम देवरा में भी और अब जैसलमेर में पोकरण में सीमा गृह रक्षा दल के जवान अच्छी ड्यूटी निभा कर पोकरण कोरोना मुक्त करवा कर आए जैसलमेर विमल कुमार दैया ने बताया कि सीमा गृह रक्षा दल के जवान कोटा जयपुर जोधपुर पोकरण जैसलमेर में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है 3 महीने से घर से दूर रहकर 24 घण्टे अपनी सेवा दे रहे है कोरोना महामारी में जैसलमेर के विमल कुमार कमांडो भी लगातार सेवाए दे रहे है कोरोना महामारी में बहुत -बहुत धन्यवाद दैया कमांडो का।