बीकानेर 18 मई ।पूर्व जेल अधीक्षक मंगलचंद राठी का सोमवार को पीबीएम अस्पताल में देहांत हो गया । राजस्थान जेल सेवा में राठी कर्तव्यनिष्ठ एवं समर्पित अधिकारी के रूप में विशेष पहचान रखते थे । जेल सेवा में बन्दियों के सुधार एवं कल्याण के कार्यक्रमों में अग्रणी रहे । राठी की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी राठी राजस्थान शिक्षा सेवा, कनिष्ठ पुत्र चिकित्सक एवं ज्येष्ठ पुत्र भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी है । झुंझुनूं जिले में जन्मे राठी के निधन से समाज मे शोक की लहर व्याप्त हो गयी । सोमवार को कोविड 19 गाइडलाइन की पालना करते हुए परिजनों द्वारा राठी का अंतिम संस्कार कर दिया गया । कोविड 19 गाइडलाइन के चलते कोई बैठक नही रखी गयी है । मोबाइल न0 7054088444 (अभिनव राठी- पुत्र) पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं ।