लक्ष्मणगढ़/सीकर, – ओम एक्सप्रेस
उपखंड लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कांग्रेस सेवादल कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल द्वारा श्रद्धान्जलि सभा कार्यकर्म आयोजित किया। श्रद्धान्जलि सभा में पंडित नेहरू की तस्वीर पर माला पुष्प अर्पित कर दो मीनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थानों मंदिर मस्जिद तथा साधु संत बगीचीयों में दाना पानी परिंडे लगाने का सामाजिक कार्ये किया।
सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धान्जलि सभा में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए *मनजी मनियार तथा मदन पारीक* ने कांग्रेस के विभिन्न वाटसएप ग्रुपो में प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू के व्यक्तित्व पर विचार व्यक्त किये तथा उन्होंने कहा देश की आजादी दिलाने से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का अतुलनीय विशेष योगदान रहा है। वरिष्ठ कांग्रेस के नेतृत्व में प्रथम प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर सेवादल कार्यकर्ताओं की अलग अलग टीमें बनाकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक स्थानों पर 101 दाना पानी परिंडे लगाने की जिम्मेदारी अपनाई।
इस दौरान गिरधारी सैन, इसाक बठोठ, दिनेश पुजारी, वकील सांखला, कैलाश शर्मा, हरीराम ढाका, महेश बङकासिया, हंसराज ख्यालीया, जीतु भोजासर, राधेश्याम पारीक, नेमीचन्द निठारवाल, रामस्वरुप निठारवाल उपस्थिति रहें।