

– सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ सादगीपूर्ण विवाह संपन्न
बीकानेर।कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी के पोते पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह भाटी के पुत्र अंशुमानसिंह का विवाह सादगी के साथ संपन्न हुआ।


रविवार को कस्तूरी निवास में आयोजित इस समारोह में लॉकडाउन के चलते सोशियल डिस्टेंसिंग सहित तमाम तरह की कोरोना एडवायजरी का पालन किया गया। शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या ही 20 रखी गई। बता दें, भाटी ने अंशुमान का सगाई समारोह भी सादगी से ही किया था। उस वक्त भी शगुन के तौर पर एक रुपया व नारियल लिया था।
