– हनुमान चैराहा पर सर्व समाज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

जैसलमेर ।जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह का आकस्मिक निधन पूरे जैसलमेर के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जैसलमेर की कला-संस्कृति के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया। यह उद्गार जैसलमेर नगरपरिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने सोमवार सायं हनुमान चैराहा पर सर्व समाज की ओर से पूर्व महारावल को श्रद्धांजलि देने के अवसर पर प्रकट किए। पूर्व सभापति अशोक तंवर और पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने भी बृजराज सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर स्व. सिंह के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में समाजसेवी महेंद्र व्यास, रंगकर्मी विजय बल्लाणी, पार्षद प्रवीण सुदा, गिरधरसिंह सोढ़ा, लीलाधर दैया, पारस गर्ग, नारायणसिंह, नरपतसिंह, मेघराजसिंह, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास व्यास, प्रेम जीनगर, मनीष व्यास, आनंदसिंह देवड़ा, पूर्व पार्षद अरुणा देवड़ा, अरुण पुरोहित, शंकरलाल माली, खट्टन खां, चंद्रप्रकाश आचार्य, जितेंद्रसिंह सिसोदिया, प्रशांत आचार्य, अजयसिंह राहड़, मानसिंह देवड़ा, मदनलाल गज्जा, नवल चैहान, आरके व्यास आदि शामिल थे। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पूर्व महारावल के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जला कर शोक जताया।