ओम एक्सप्रेस ब्यूरों (सुपौल)-
पहले तो करोंना से बचाव के लिए शहर में मास्क वितरण हो रहा था लेकिन अब ग्रामीण इलाके में लोग भी सामने आने लगे हैं।इसका नजारा सोमवार को देखने को मिला ।जब पूर्व मुखिया उमेश यादव उर्फ लड्डू बाबू के नेतृत्व में इलाके के बुद्धिजीवी ,समाजिक कार्यकर्ता ,रिटायर्ड कर्मी जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के गुड़िया पंचायत के सभी वार्डो में निःशुल्क मास्क और साबुन बाट कर करोंना से डरने नहीं लड़ने का आह्वान किया गया।मौके पर करोंना से बचने के लिए मास्क लगाने ओरदिन में चार से पांच बार हाथ धोने और हर हाल में लॉक डाउन का पालन कर अपने अपने घरों में रहने की अपील की।
इनलोगो ने कहा कि जब पूरा संसार इस खतरनाक वायरस के ख़ौफ़ में है, ऐसे में हमलोग का भी कर्तब्य है कि मानवता को बचाया जाए।इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णकुमार यादव,अनिल कुमार यादव कमलेश्वरी प्रसाद यादव, अजय कुमार झा ,ललन झा,सुनील कुमार, पिन्टू कुमार, कुंदन कुमार, योगेन्द्र प्रसाद योगी,ज्ञानी यादव, विष्णुकांत झा ,बैद्यनाथ झा आदि मौजूद थे।
फोटोकेप्शन, मास्क वितरण