जयपुर। पूर्व वित्त मंत्री मानिक चंद सुराना की धर्म पत्नी श्रीमति विमला देवी सुराना का दिनांक 19 अप्रैल 2020 को शाम 7.30 बजे जयपुर में निधन हो गया। विमला सुराना दो पुत्र राजेन्द्र सुराना,जितेन्द्र सुराना एवं एक पुत्री पूर्णिमा सुराना सहित पूरा भरा-पूरा परिवार छोड़कर संसार से विदा हुई। पिछले दो दिनों से विमला सुराना काफी अस्वस्थ थी। जितेन्द्र सुराना ने बताया कि अंतिम संस्कार जयपुर में कल दिनांक 20 अप्रैल सोमवार सुबह होगा। विमला सुराना के निधन के समाचार आते ही लूणकरनसर एवं बीकानेर जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बीकानेर में बंशीलाल व्यास,विनोद व्यास,हर्षवर्द्धन व्यास,गिरिराज हर्ष,विनोद बोथरा,मिलाप बोथरा,श्याम सुन्दर आसोपा,मनोज सेठिया,अशोक भंसाली,हनुमान विशनोई,श्रीनाथ सिद्ध,जाकिर हुसैन,भंवर पुरोहित ने इस दुखद बेला में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पूरे परिवार को इस दुखद बेला में हिम्मत देने की प्रार्थना भगवान से की।