– मंगलवार को 10 बजे रवाना होगी अंतिम यात्रा
नोखा।। सोमवार रात्रि दो बजे पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर की माता पाना देवी धर्मपत्नी स्व. छगनलाल जी झंवर का निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा आज मंगलवार सुबह 10 बजे सदर बाजार स्थित निज निवास स्थान से शांतिवन जाएगी। उनके निधन की खबर सुनते ही स्थानीय निवासीयों के साथ ही शहर के समाजिक और राजनैतिक संगठनों से जुडे लोग उनके उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। पूर्व संसदीय सचिव की माता पानादेवी 94 साल की थी और वे काफी लंबे समय से बिमार चल रही थी, सोमवार रात्रि दो बजे सदर बाजार स्थित अपने निवास में उन्होंने अंतिम सांस ली, वे अपने पीछे अपना भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं। श्रीमती पानादेवी के पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, श्यामलाल, रमेशचन्द्र, कैलाशचंद्र, सुरेश कुमार पुत्र है। उनके पौत्र नारायण झंवर वर्तमान में नोखा नगर पालिका में अध्यक्ष है ओर पौत्रवधू सन्तोष झंवर नगरपालिका में पार्षद है।

You missed