

पटना–रिपोर्ट -अनमोल कुमार।भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज माननीय प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी से उनके संसदीय कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के उपरांत उन्होंने बताया कि “आज दोपहर माननीय प्रधान मॅंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी से उनके सॅंसदीय कार्यालय में मिला! लगभग बीस मिनट तक ॲंतरॅंग एकान्तिक चर्चा हुई! मुख्य रूप से वे यह जानना चाहते थे कि देसी गौ वॅंश के गोबर और गौ मूत्र पर आधारित जो प्राकृतिक कृषि मैं कर रहा हूं , उसका अनुभव कैसा रहा है? मैंनें उन्हें अपना अनुभव बताया और अपने खेत के कुछ प्राकृतिक उत्पाद और अपनी नई पुस्तक “ मोदी और शाह: मॅंजिल और राह” की एक प्रति भी भेंट की!”
