बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। कभी लूट तो कभी मारपीट कर मामलों में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। एक ताजा मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां बदमाशों ने पहले तेल भरवाया, सेल्समैन द्वारा पैसे मांगे गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी और गाड़ी में डाल पेट्रोल पंप से करीब एक किलोमीटर दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा जेब से पैसे निकालकर ले गए। इस संबंध में सेल्समैन उड़सर निवासी प्रमोद पुत्र फुलाराम ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 6 अप्रैल की रात को वह अपने दोस्त पुराराम, दुयालराम के साथ एशर पेट्रोल पंप उड़सर पर थे। रात को करीब साढ़े बारह बजे उड़सर निवासी अशोक सारोठिया, सुरेन्द्र व कैलाश तीनों अपनी जीप नंबर एचआर 05 ए 9010 लेकर आये और डीजल भरवाया। जब उसने डीजल के पैसे मांगे तो उन लोगों उसका गला पकड़कर कहा कि हम रुपये नहीं देते, हमशे दुबारा रुपये मांगे तो जान से मार देंगे। इस पर परिवादी ने कहा कि रुपये तो देने पड़ेंगे। उसके बाद तीनों ने सेल्समैन को गाड़ी में डालकर पेट्रोल पंप से एक किलोमीटर दूर ले गए जहां उसके साथ मारपीट की और जेब से 3300 रुपये निकाल लिये। आरोप है जाते-जाते आरोपियों ने धमकी कि यह बात उसने किसी को बताई तो उसे जान से मार दिया जाएगा। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।