

बीकानेर , । बीकानेर के जन प्रतिनिधियों द्वारा बीकानेर में उपजी पेयजल समस्या का निवारण ना कर पाने से व्यथित होकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने आमरण अनशन करने की घोषणा की है। अपने टवीटर अकॉउंट पर ट्वीट करके भाटी ने इसकी जानकारी भी करवायी है। जिला बीकानेर के देहात एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल किल्लत से हाहाकार मचा है-जनता एवं पशुधन त्रस्त है।पीने के पानी की अव्यवस्था के खिलाफ जननेता पूर्व मंत्री देवीसिंह जी भाटी आमरण अनशन पर बैठेंगे। 23 मई 2022. समय – प्रातः 10:15 बजे, स्थान – बीकानेर क्लेक्ट्रेट।
देवीसिंह भाटी के इस कदम को राजनैतिक गलियारे में अगले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है ।