बीकानेर, ।समाजसेवी व पर्यावरणविद्् नरेश चुग और भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती शशिचुग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धनपत कोचर, डॉ.रंजन माथुर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.एल.स्वामी, न्यूरो चिकित्सक डॉ.केवल धीरज व विकास अग्रवाल ने विभिन्न प्रजातियों के 5 से 9 फीट ऊंचे पेड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर लगाएं।
संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन ने वृक्षारोपण अभियान का आगाज तिरंगे को लहराकर तथा मंगलभावना ने किया। उन्होंने कहा कि नरेश चुग व उनकी धर्मपत्नी शशि चुग के बीकानेर को हराभरा बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उनको बताया गया कि पर्यावरणविद नरेश चुगे के नेतृत्व में मंदिर श्री नागणेचीजी सेवा समिति के सहयोग से सितम्बर 2021 से तब तक सैकड़ों पेड़ लगाएं गए। इसके अलावा वरिष्ठजन भ्रमण पथ,सार्दुल गंज स्थित दो पार्को सहित विभिन्न स्थानों पर हजारों पेड़ लगाएं है। सभी पेड़ बढ़ रहे है। चुग का इस बार 25 हजार पेड़ों को निःशुल्क आमजन को देने के संकल्प की भी संभागीय आयुक्त ने सराहना की।
इस अवसरर पर कृणाल कोचर, सुखदेव चायलख् विपिन पोपली, दिनेश भार्गव, हेमंत सिपानी, राजकुमार सिंघानिया,उम्मेदसिंह, राजेन्द्र मोदी, मनीष नागल, अनंत वीर जैन, दिलीप सिंह, अजीज बागवान, लियाकत अली, रमेश, राम निवास, भंवर बागवान व अरुण आदि ने टबीबोइया,रोजियां, केसीयोसामां,कदम्ब, गुल मोहर,बकेन,क्रंच व नीम आदि आदि के पेड़ लगाएं।