पटना । बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आहूत मंत्रिमंडल की बैठक में वेब मीडिया नियमावली की मंजूरी और पोर्टल को सरकारी विज्ञापन दिए जाने का स्वागत बिहार प्रेस मेंस यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार और महासचिव सुधांशु कुमार सतीश बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी महासचिव एस एन श्याम वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अविनाश कुमार ने स्वागत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी । उन्होंने कहा कि बदलते दौर में समाचार पत्र टीवी चैनल के साथ वेब पोर्टल का महत्व भी बड़ा है ।उन्होंने कहा कि नई तकनीक और संसाधनों को विकसित करना और सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार को प्रमुखता मिलेगी ।