बीकानेर। पोषण अभियान के तहत सितंबर माह 2019 को पोषण माह के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को गाँधी पार्क सर्किट हाउस से अम्बेडकर सर्किल तक से पोषण के प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाली गई। रैली को जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका, विद्यार्थियों,स्काउट-गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र के युवाओं ने भाग लिया।


उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास शारदा चैधरी ने बताया कि पोषण माह सितंबर 2019 की गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को पंचायत समिति बीकानेर में पोषण मेला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।

इसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग बीकानेर समेकित बाल विकास सेवाएं अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित किए जाने वाले सूखे पोषाहार से निर्मित खाद्य सामग्री की रेसिपी का प्रदर्शन, स्वयं सहायता समूह द्वारा हेल्थी एंड हाइजीनिक फूड स्टाल, ग्रोथ चार्ट संबंधित स्टाॅल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हेल्थ चैकअप में महिला रोग विशेषज्ञ व बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।