– सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण

– विभिन्न किस्म के 25 पौधे लगाएं

बाड़मेर – ओम एक्सप्रेस । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में रविवार को महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर की ओर से अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम*आयोजित हुआ । जिसके तहत् अलग-अलग किस्म के 25 पौधे लगाएं गए ।

कार्यक्रम में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा* ने कहा कि पौधे हमारे परिवेश की जान होने के साथ-साथ पौधे परिवेश में निखार लाते है । संखलेचा ने कहा कि पौधारोपण के प्रति सकारात्मक माहौल समय की मांग है और हमें समाज में पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है ।

सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि सांसियों का तला में पौधारोपण के प्रति जागरूकता व सजगता को लेकर रविवार को महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर की ओर से विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । जिसके तहत् अलग-अलग किस्म के 25 पौधे लगाए गए ।

इस दौरान वीर बाबुलाल संखलेचा, वीर मांगीलाल गोठी, वीर ओमप्रकाश भंसाली, वीर सम्पतराज लूणिया, वीर रमेश जैन, वीर सोहनलाल चौपड़ा, वीर दिनेश भंसाली, मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा आदि उपस्थित रहे ।