एक घर एक पौधा अभियान से जुड़ने लगा शहर, प्रतिदिन कई वार्ड़ाें में होने लगा पौधारोपण

बाड़मेर । 11 जून 2020 । थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से संस्थान अध्यक्ष व एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व मे गुरूवार को महावीर सर्किल, चैबीस गांव भवन हम्मीरपुरा एवं सरदारपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जहां एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश किया ।

एक घर एक पौधा अभियान के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर चलाएं जा रहे एक घर एक पौधा अभियान में आमजन की भागदारी अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही है । अमन ने कहा कि घर के बाहर एक पौधा लगाने का संकल्प सच में काबिले-तारीफ है । वहीं पौधों की उचित व समयबद्ध तरीके से देखभाल बेहद जरूरी है ।

एक घर एक पौधा अभियान से जुड़े जोगेन्द्र वड़ेरा व विपुल बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से चलाएं जा रहे एक घर एक पौधा अभियान के प्रति आमजन का अच्छा जुड़ाव व लगाव मिल रहे है । जिस कड़ी में शुक्रवार को नाहटों की गली व महावीर नगर में पौधारोपण किया जायेगा ।

एक घर एक पौधा अभियान के तहत् आयोजित पौधारोपण के अवसर पर गौमचन्द बोथरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, गौतमचन्द बोथरा, विपुल बोथरा, मदनलाल संखलेचा, सम्पतराज बोथरा, मदन जैन, पवन जैन, संजय बोथरा, मनोज सिंघवीं, संजय संखलेचा, नरेश सिंघवीं, पवन जैन, प्रवीण जैन, अशोक जैन, भूरेश बोथरा, अचलाराम आदि उपस्थित रहे ।