– मार्ग का होगा सौन्दर्यीकरण,

बाड़मेर , 29 अप्रैल। जूना केराडू मार्ग को अभियान ग्रीन वे बनाने को लेकर लगातार पौधारोपण किया जा रहा है और मोहल्ले वासियों को जागरूक कर अधिक से अधिक पौधे लगवाएं जा रहे है । इसी कड़ी में बुधवार को जूना केराडू मार्ग वार्ड संख्या 09 व 10 में जैन युवा संगठन, बाड़मेर की ओर से सेवाभावी भरत धारीवाल, वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली, वार्ड पार्षद हरीश सोनी एवं जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पौधारोपण कर परिण्ड़े लगाए गए ।

जैन युवा संगठन, बाड़मेर के अध्यक्ष एवं पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जूना केराडू मार्ग के साथ-साथ वार्ड संख्या 09 व 10 में अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा रहा है । जहां मोहल्लेवासियों को जागरूक कर उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है । अमन ने कहा कि पौधे मानव जाति को प्रकृति द्वारा दी गई अनमोल भेंट है । जो हमें आजीवन प्राणवायु सहित तमाम अनमोल वस्तुएं देते रहते है ।

अभियान ग्रीन वे पौधारोपण के साथ-साथ बुधवार को जूना केराडू मार्ग में पंछियों के पानी की व्यवस्था हेतु परिण्ड़े लगाए गए । मार्ग में स्थित नीम व पीपल के वृक्षों पर पंछियों के लिए भीष्ण गर्मी में पानी के परिण्डे लगा कर मानवता का परिचय दिया । वहीं श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय मार्ग में एक मई से सघन पौधारोपण अभियान प्रारम्भ होगा । मार्ग में विभिन्न किस्म के फल, फूलों व छायादार पौधे लगाकर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा । जहां कैलाश ट्रेडर्स के सहयोग से अभियान ग्रीन वे आयोजित होगा ।

वार्ड पार्षद हरीश सोनी ने इस अवसर पर कहा कि हमें आगे आकर पौधारोपण के इस खास अभियान से जुड़ना चाहिए और पौधारोपण के लिए सहयोग करना चाहिए ।

पौधारोपण की सतत् कड़ी में वार्ड पार्षद दिनेश भंसाली ने कहा कि हम सब मिलकर इस मोहल्ले को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने का संकल्प लें । और वार्ड में पूर्ण साफ-सफाई का ध्यान रखें और किसी प्रकार का कचरा पर नही फेंके । सेवाभावी भरत धारीवाल ने सभी को पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व के लिए प्रेरित किया और पौधे व पंछियों के लिए परिण्ड़े लगाने का आह्वान किया ।

अभियान ग्रीन वे पौधारोपण के तहत् मंगलवार को करंज, गुडहल, चांदनी आदि के 5 पौधे लगाए गए । पौधारापण के दौरान जैन युवा संगठन के कोषाध्यक्ष रमेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, गौतम जैन, सम्पतराज धारीवाल, गौतमचन्द छाजेड़, नवीन छाजेड़, रक्षा मालू, टीपू सुल्तान सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे । सभी ने सोशियल डिस्टेन्स का पालन करते हुए मास्क का उपयोग किया ।