बीकानेर। विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व धरणीधर मैदान पर पौधे लगाए गये जो आज पेड़ का रूप लेने लगे है,आज विफा पदाधिकारियों द्वारा इन यौवन अवस्था मे आ रहे पेड़ो के पास साफ सफाई की गई । इन पौधों के सरक्षण की जिम्मेदारी विफा के प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य(पपु काका) प्रदेश पदाधिकारी दुर्गाशंकर आचार्य(तनु काका) द्वारा वर्ष पर्यन्त ली गई,जिसके परिणामस्वरूप आज पौधे ,पेड़ का रूप ले रहे है । इस अवसर पर विफा बीकानेर शहर के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने कहा कि पौधे लगाकर फोटोशूट करने से पर्यावरण नही बचता,पर्यावरण को बचाने के लिए आवश्यक है पौधों को पेड़ बनने तक उसके सरक्षण की जिम्मेदारी लेने की । इस अवसर पर प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य,दुर्गाशंकर आचार्य ने बताया कि इस मैदान पर 1000 खेजड़ी के पौधे लगाए जाएंगे,इसके लिए खेल मैदान के चारो तरफ खड्डे खोदे जा रहे है तथा एक अच्छी वर्षात के बाद लगाए जाएंगे । साथ ही विफा की वरिष्ठ महिला साथी व पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य के सान्निध्य में मैदान में स्थित पेड़ो पर मिट्टी के बने चिड़िया के घर भी लगाए गये । पार्षद सुधा आचार्य ने मिट्टी के बने चिड़िया के ऐसे घोसले इससे पूर्व भी बीकानेर के अनेक स्थानों पर लगाये है । विफा के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने कहा कि शीघ्र ही विफा,बीकानेर द्वारा किसी सार्वजनिक स्थान पर श्रमदान किया जाएगा जिसकी घोषणा दो तीन दिन में कर दी जाएगी । आज के इस कार्यक्रम में विफा के सचिव के सी ओझा,छोटूलाल चुरा,Er. वीरेंद्र राजपुरोहित,नूनसा, व अन्य का भी सहयोग रहा । इस अवसर पर भावी कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु चर्चा भी की गई ।