-विशेषाधिकारी शर्मा ने किया पौधारोपण

बीकानेर, 14 मार्च। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा ने सुजानदेसर क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस दौरान भागीरथ नंदिनी संस्था द्वारा उनका अभिनंदन किया गया।
यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ इनकी परवरिश की शपथ भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संतुलन के लिए यह अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में आगे आएं, जिससे ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचे, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा इसे दूसरों के लिए प्रेरणादाई बताया।
भागीरथ नंदिनी के संयोजक मिलन गहलोत ने सुजानदेसर गोचर को गो अभ्यारण्य घोषित करने की आवश्यकता जताई और कहा कि यहां प्रतिदिन करोड़ों लीटर पानी शोधित होता है। यहां बड़ी संख्या में पौधे लगाए जा सकते हैं।
इस दौरान श्रीगोपाल उपाध्याय, तोलाराम गहलोत, मूलचंद सामसुखा और ऋषि कुमार व्यास ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में अशोक कच्छावा, छगन गहलोत, दुलीचंद गहलोत, चांदमल भाटी, अशोक कुमार सैन, मघाराम मेघवाल, तुलसी राम गहलोत, मुमताज शेख, पार्वति गुंसाई, संतोष पड़िहार, लक्ष्मी तंवर, अर्चना सुथार, मन्नू सेवग तथा एड. विनोद सिहाग आदि मौजूद रहे।
-बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
विशेषाधिकारी शर्मा बुधवार को बंगला नगर में आयोजित सम्मान समारोह, सायं 5 बजे धरणीधर रंगमंच पर उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम और रात्रि 8.30 बजे बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिरकत करेंगे।