

वार्ड संख्या 28 में हुआ पौधारोपण, पार्षद व पर्यावरण कार्यकर्ता के नेतृत्व वार्ड में लगेंगें पौधे, एक घर-एक पौधा अभियान के तहत् हुआ पौधारोपण
बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा व ग्रीन बाड़मेर बनाने को लेकर शनिवार को वार्ड संख्या 28 में वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं के नेतृत्व में एक घर एक पौधा अभियान के तहत् जैन श्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वड़ेरा, भाजपा के वरिष्ठ नेता अमृतलाल जैन एवं भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया के सानिध्य में पौधारोपण किया गया ।


एक घर एक पौधा अभियान प्रेरक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि अभियान के तहत् हमारा लक्ष्य है कि शहर में पौधारोपण के प्रति जागृति पैदा हो और लोग स्वयं आगे बढ़कर अपने-अपने घरों के आगे पौधे लगाएं । इस कड़ी में पिछले 7 दिनों में अब तक हम 45 पौधे लगा चुके है ।
श्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वड़ेरा ने एक घर एक पौधा अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर में पौधो की सख्त जरूरत है । ग्रीष्म काल के भीष्ण दिनों में हमें पौधों की अहमियत समझ में आती है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमृतलाल जैन ने पौधरोपण करते हुए कहा कि प्रकृति के साथ जीवन ही सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है । ऐसे में हमें कृत्रिम जीवन को त्यागते हुए भारतीय संस्कृति व प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है ।


भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया ने कहा कि पौधे हमारी धर की आन, बान और शान है, हमें प्रकृति व पौधोें का बचाने व लगाने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंनें कहा कि पौधे हमारे घरों व अन्तर्मन की बाधाओं को दूर करत है और हमें सच्चा सुख, सुकून व आनन्द देते है ।
वार्ड संख्या 28 के वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं ने बताया कि शनिवार को वार्ड संख्या 28 में एक घर- एक पौधा अभियान के तहत् वार्ड में अलग-अलग किस्म के 05 पौधे लगाएं गए । सिंघवीं ने कहा कि वार्ड संख्या 28 के प्रत्येक घर के आगे एक पौधा लगाया जायेगा । जिसके तहत् प्रथम दौर में तकरीबन 50 घरों के आगे जन सहयोग से पौधे मय ट्रीगार्ड लगाये जायेंगें ।
वार्ड सख्या 28 में एक घर- एक पौधा अभियान के दौरान बाबुलाल छाजेड़, पत्रकार मदनलाल छाजेड़, सम्पतराज छाजेड़, वरूण वड़ेरा, महावीर छाजेड़, विकास सिंघवीं, अंकित छाजेड़, मनन जैन सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।
