बीकानेर /बीकानेर के फैशन एवं ड्रैस डिजाइनिंग के छात्र – छात्राओं के लिए दिनांक 7 , 8 व 9 अक्टूबर को सुनहरा अवसर उपलब्ध होने जा रहा है। स्थानीय फैशन डिजाइनिंग संस्थान आई. एन. आई. एफ. डी. गुरुकुल की निदेशक रेशु माथुर ने बताया कि “हमारे संस्थान के द्वारा दिनांक 7 , 8 व 9 अक्टूबर को विशेष वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण देने के लिए प्रख्यात फिल्म निर्माता , निर्देशक , अभिनेता , डिजाइनर जीवन कालिया बीकानेर पधार रहे हैं।”

रेशु माथुर ने बताया कि “श्री जीवन कालिया इस से पहले माह फरवरी में बीकानेर आये थे , तब उनके एक दिवसीय वर्कशॉप में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों की मांग को देखते हुए , हमारे संस्थान द्वारा इस बार उन्हें तीन दिन के लिए आमंत्रित किया गया है । इस बार होने वाले वर्कशॉप में प्रत्येक सत्र अलग-अलग विषय पर केन्द्रित होगा , जिनमें फैशन और ड्रैस डिजाइनिंग के क्षेत्र में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड के साथ साथ ट्रेडिशनल कार्य का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।”
संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी. रवि माथुर ने बताया कि “वर्कशॉप में सम्मिलित होने के लिए हमारे संस्थान में प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जा रहा है , परन्तु श्री कालिया द्वारा प्रतिभागियों की संख्या सीमित रखने के आग्रह के कारण पहले पंजीकरण कराने वालों को ही सम्मिलित किया जा सकेगा।”