– सरकार से की 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग,
आगरा।बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने कड़ी निंदा की है।पत्रकार की हत्या से आगरा मे पत्रकारों में भारी आक्रोश दिख रहा है वहीं पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश आगरा की टीम ने पत्रकार की हत्या को पुलिस द्वारा एक सोची समझी साजिश बताया,आगरा में पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की टीम ने कहा है कि हत्यारों की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो पत्रकार समाज कल्याण समिति उग्र आंदोलन करेगी और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार से मांग करेगी।पत्रकार समाज कल्याण समिति ने हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है।पत्रकार समाज कल्याण समिति संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूरजभान वघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है। हम पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लगातार सरकार से गुजारिश कर रहे हैं कि वह पत्रकारों के लिए पत्रकार आयोगा का गठन करे, विगत 1 वर्षों में दर्जनों पत्रकार की हत्याएं हो चुकी हैं।
आज तक सरकार द्वारा कोई भी ठोस पहल न करने से पत्रकारों की सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है।पत्रकार समाज कल्याण समिति से आगरा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र वघेल ने मांग की है जो लोग हत्या में शामिल अपराधी हैं उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए। पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए।भूपेन्द्र भारद्वाज, राकेश यादव,देवेन्द्र कुमार ठाकुर,मोहित सिसोंदिया,पवन शर्मा,विजय सोलंकी,आजाद सिंह सिसोंदिया,चेतन शर्मा,धर्मवीर सिंह चौहान(गुड्डू चौहान),राशिद कुरैशी,धर्मपाल वघेल,प्रेम चौहान,पवन वघेल,अबधेश यादव,अर्जुन सौतेला,मुकुल शर्मा सहित तमाम पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।