-जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी का सम्मान समारोह
-फोटो एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
जोधपुर, (कासं)। न्यायाधिपति विनित माथुर ने कहा है प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए। इससे समाज का गौरव बढ़ता है। न्यायाधिपति माथुर जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसाइटी एवं ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित फोटो एवं कला प्रदर्शनी तथा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
महिला पीजी महाविद्यालय में आयोजित समारोह में शहर के शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। । प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीपा समाज के वयोवृद्ध श्री सोहनलाल जी गोयल के 24 हजार से अधिक “अंतिम यात्रा”में शामिल होकर पूरे विश्व में अनुठा किर्तिमान स्थापित करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में श्री गोयल सहित सूर्यनगरी की ग्यारह विभूतियों का सम्मान किया गया। साथ ही जोधपुर इंटरनेशनल सर्किट 2023 प्रतियोगिता में चयनित फोटो का स्लाइड शो का प्रदर्शन भी किया गया। स्व. सैयद मेहर अब्बासी की स्मृति मे आयोजित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया। प्रतिभागी करीब तीन दर्जन कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए गए। समारोह के मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनित माथुर थे। अध्यक्षता सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांत व्यास ने की। जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बोड़ा, पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक आनन्दराज व्यास तथा शिवजी जोशी सहित चित्रकला प्रतियोगिता के संचालक प्रदीप्ता दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में समाजसेवी सोहनलाल गोयल, अन्तर्राष्ट्रीय वशु खिलाड़ी मंजू चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एम आर मलकानी, डा.सदीप कौशल, डा.श्रवणसिंह राठौड़,के के अग्रवाल,दीपक जोशी, चित्रकार मोहनलाल शर्मा, रंगकर्मियों सुनील माथुर, साहित्यकार मिठेश निर्मोही, उदघोषक प्रमोद सिंघल,फिल्म अभिनेता स्व शैलेश कुमार सहित महेश्वरी समाज सुन्दरकाण्ड मण्डली का सम्मान किया गया। मिश्रीलाल पंवार ने आभार व्यक्त प्रकटा। मंच संचालन प्रमोद सिंघल ने किया।सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने स्वागत भाषण दिया ।