बीकानेर।प्रतिभा दिखाओ सम्मान पाओ” ऑनलाइन कॉम्पिटीशन अर्पण सेवा समिति एवं महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों व बेटियों के लिए गीत, कविता, डांस, कोरोनावायरस, पेंटिंग, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे बच्चों व बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, सचिव कमल कसेरा ने सभी बच्चों व बेटियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ठाकुर जी से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका श्रीमती रेशमा वर्मा ने ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। राजकुमार भाटिया व रेशमा वर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित की गई जिसमें यूपी, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली व अन्य स्थानों से 110 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।