जयपुर, । राजस्थान पर्यटन विभाग और राजस्थान कला ओर संस्कृति विभाग के द्वारा राजस्थान ललित कला अकादमी और जवाहर कला केंद्र के सहयोग से राजस्थान दिवस के समारोह के अवसर सोना राजस्थान (समसामयिक कला प्रदर्शनी) व विहंगम राजस्थान (छायाचित्र प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया।
इस सामूहिक प्रदर्शनी में संपूर्ण राजस्थान से प्रसिद्ध 106 चित्रकारों का चयन किया गया । पेंटिंग प्रदर्शनी में बीकानेर के सुप्रसिद्ध मिनिएचर कलाकार महावीर स्वामी, डॉ.रजनीश हर्ष(सचिव राजस्थान ललित कला अकादमी), कमल किशोर जोशी, अनिकेत कच्छावा, मालचंद पारीक, डॉ. मोना सरदार डूडी आदि की पेंटिंग को प्रदर्शित किया गया और छाया चित्र प्रदर्शनी के लिए बीकानेर के सुप्रसिद्ध फोटोजर्नलिस्ट अजीज भुट्टा, मनीष पारीक और नौशाद अली के छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 30 मार्च से 5 अप्रैल तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर में रखा गया है।