-स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य रहे मौजूद

बीकानेर,। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा राजकीय डूंगर कॉलेज में आयोजित हो रही पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दौरान मंगलवार को वोटर हेल्प डेस्क स्थापित की गई।
स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मतदाता जागरूकता से जुड़ी जानकारी दी गई। मतदाता सूची में पंजीकरण की चार तिथियों और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे बताया गया। मतदान के महत्व और साल में पंजीकरण के चार अवसरों की जानकारी देने के साथ युवाओं के प्रश्नों के जवाब दिए गए। मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने, नाम संशोधन, दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम दर्ज करने के बारे में बताया गया।
इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक तथा स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी हरि शंकर आचार्य, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेंद्र राठी और सुधीर कुमार मिश्रा मौजूद रहे।